Lagatar desk : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभा’ का पहला लुक सामने आ गया है. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
The Battles, The Emotions, The Roar.
— Mohanlal (@Mohanlal) September 16, 2025
Vrusshabha Teaser drops on 18th September.#RoarOfVrusshabha #Vrusshabha #TheWorldofVrusshabha@Connekktmedia @balajimotionpic @FilmDirector_NK #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor #CKPadmaKumar #VarunMathur @imsaurabhmishra @abhishekv_77… pic.twitter.com/v1oHpczF7w
योद्धा के रूप में दिखे मोहनलाल
शेयर किए फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल एक योद्धा के अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में एक त्रिशूल के आकार का अस्त्र और ढाल पकड़ी हुई है. पोस्टर में उनकी एक आंख चमक रही है, जो उनके किरदार की गंभीरता और गहराई को दर्शाता है. मोहनलाल का यह इंटेंस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.पोस्टर को साझा करते हुए मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा -युद्ध, भावनाएं और दहाड़ .इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि फिल्म का टीज़र 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
वृषभा -एक पैन इंडिया मायथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा
फिल्म का निर्देशन और लेखन नंदा किशोर ने किया है . ‘वृषभा’ एक पौराणिक और भावनात्मक कहानी पर आधारित एक्शन ड्रामा है, जिसमें शानदार विजुअल इफेक्ट्स और युद्ध दृश्य देखने को मिल सकते हैं.फिल्म को कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज ने प्रजेंट किया है.यह फिल्म मलयालम और तेलुगु में शूट हुई है और इसे हिंदी व कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है.
मोहनलाल की आने वाली फिल्में
इससे पहले मोहनलाल इस साल ‘एल2 एम्पुरान’, थुडरम और विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, वे अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त की भी आधिकारिक घोषणा कर चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment