Simdega : कार्तिक पूर्णिमा पर सिमडेगा स्थित ऐतिहासिक रामरेखा धाम में प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से हुआ. महोत्सव में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित कई राज्यों से श्रद्धालु शरीक हुए. उद्घाटन डीसी कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रूप से किया. उनके सटीक प्रबंधन ने इस महोत्सव को यादगार बना दिया. जिले में पहली बार हुए इस महोत्सव में आस्था, संस्कृति, प्रकृति और प्रशासनिक कुशलता का अनोखा संगम देखने को मिला.
डीडीसी दीपांकर चौधरी ने नोडल पदाधिकारी के रूप में आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गायक जगदीश बड़ाईक, हास्य कलाकार रवीन्द्र जॉनी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव व भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण भक्ति व देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा. नन्ही कलाकार नैना कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर डीसी कंचन सिंह ने स्नेहपूर्वक उन्हें गोद में उठा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी डीसी व एसपी स्वयं कर रहे थे. कार्यक्रम में आए कलाकारों को जेएसएलपीएस की दीदीयों के बनाए स्मृति चिह्न भेंट किए गए. कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment