Search

ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका रॉकेट का पहला सफल परीक्षण

Bhubaneswar : भारत द्वारा ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (LRGR-120) की पहली सफल फ्लाइट टेस्टिंग किये जाने की खबर है.


जानकारी के अनुसार पिनाका रॉकेट को उसकी अधिकतम 120 किलोमीटर रेंज की दूरी तक फायर किया गया. खबर है कि रॉकेट ने सभी तय इन-फ्लाइट मैन्युवर सफलतापूर्वक पूरे किये.


तय किये गये लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने किया.


अहम बात यह रही कि 120 किलोमीटर रेंज वाले इस रॉकेट का पहला सफल परीक्षण उसी दिन यानी कल सोमवार को हुआ, जब रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने अपनी बैठक में इस राकेट को सेना में शामिल करने की मंजूरी दी.  


DAC 79 हजार करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद पर मुहर लगाई है.  इसके तहत मिसाइलें, रॉकेट, रडार सिस्टम खरीदे जायेंगे. खबर है कि पिनाका सिस्टम के लिए लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेटो की भी खरीद होगी. सेना इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (एमके-II) भी खरीदेगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp