Search

झारखंड के पांच दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी तमिलनाडु रवाना

Ranchi: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए कोयंबटूर रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व रांची रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों का फूल मालाओं और उपहारों के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और सम्मानित भी किया गया.

 

झारखंड से चयनित पांच खिलाड़ियों में जामताड़ा के मदसर खान, रामगढ़ के दीपक कुमार यादव, बोकारो के राजेश कुमार, साजिद अंसारी और हजारीबाग के जतिन कुमार शामिल हैं. फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग पास भी बनवाया गया. 


विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लहू बोलेगा संगठन के नदीम खान उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में युवा समाजसेवी समंद्र लाल उर्फ युवराज, विशेष शिक्षक पावेल कुमार, मोहम्मद साजिद, सरफराज, रंजीत कुमार, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, साजिद उमर, मोहम्मद नवाब, इक़बाल खान, सबरे आलम, अदनान शमीम और साजिद अनवर शामिल थे. फाउंडेशन के निदेशक मो. अतहर अली भी मौजूद रहे.

 

मुख्य अतिथि नदीम खान ने कहा कि झारखंड राज्य के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में चयन होना गर्व की बात है. इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित 22 यार्ड सर्णपति मैदान में होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp