Search

रांची एयरपोर्ट की उड़ानों पर असर, कई फ्लाइट रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट

  • लो विजिबिलिटी और ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों पर असर

Ranchi :  रांची सहित पूरे झारखंड में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से संचालित कई उड़ानों पर इसका सीधा असर देखने को मिला है. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, ऑपरेशनल कारणों और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) की वजह से कुछ उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है.

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति संबंधित एयरलाइन से जरूर चेक कर लें.  

 

पहले से रद्द की गई उड़ानें 

- इंडिगो फ्लाइट 6E 7089/7014 (कोलकातारांचीकोलकाता)

- इंडिगो फ्लाइट 6E 6287/576 (दिल्लीरांचीदिल्ली)

- इंडिगो फ्लाइट 6E 7674/7235 (कोलकातारांचीकोलकाता)

 

लो विजिबिलिटी के कारण डायवर्ट की गई उड़ानें

- इंडिगो फ्लाइट 6E 6484/6799 (पुणेरांचीबेंगलुरु)

- इंडिगो फ्लाइट 6E 421/398 (हैदराबादरांचीहैदराबाद)

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp