Search

देवघर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की उड़ रही धज्जियां, एसडीएम ने की छापेमारी की कार्रवाई

Deoghar: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण देशभर में लगातार तेजी से फैल रहा है. एक तरफ शासन-प्रशास और समाज के सभी वर्ग के लोग कोरोना की चेन को तोड़ने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को इसकी तनीक परवाह नहीं है. कुछ ऐसा ही नजारा देवघर शहर में देखने को मिला. जहां स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के विरुद्ध कई दुकानें खुली पाई गईं. इस बाबत देवघर एसडीएम ने छापेमारी के दौरान शहर के बिलासी में कई कपड़ा दुकानदारों को फाइन काटकर सख्त हिदायत दी है. और कई दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं कई दुकानदारों के मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

देवघर एसडीएम ने कहा कि अगर ये सभी दुकानदार दोबारा दुकान खोलते पाए गए तो इन पर भारी जुर्माना के साथ-साथ इनके दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी. देवघर जिले में एसडीएम ने छापेमारी की कार्रवाई में कुल 20 से 25 दुकानदारों पर नियम विरुद्ध काम करने पर जुर्माना लगाया गया. इस तरह की कार्रवाई से देवघर शहर के विभिन्न दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इधर देवघर प्रशासन ने उम्मीद की है कि दुकानदार स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का पालन जरूर करेंगे. और खुद के साथ अपने समाज की सुरक्षा में अहम योगदान देंगे.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp