Search

चारा घोटाला मामले के दोषी आरके राणा को सांस लेने में तकलीफ, रिम्स इमरजेंसी में भर्ती

Ranchi: चारा घोटाला मामले में दोषी पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा को सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी के बाद रिम्स के इमरजेंसी में एडमिट किया गया है. जेल में तबीयत खराब होने के बाद आरके राणा को रिम्स लाया गया है. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में राणा का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद के साथ आरके राणा को भी 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया है. इसे भी पढ़ें-सीएम">https://lagatar.in/cm-nitish-accused-of-humiliating-the-speaker-the-uproar-of-the-opposition-in-the-house/">सीएम

नीतीश पर स्पीकर को अपमानित करने का आरोप, सदन में विपक्ष का हंगामा
[caption id="attachment_268568" align="aligncenter" width="540"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/2-17.jpg"

alt="" width="540" height="711" /> रिम्स में इलाज के लिए लाये गए आरके राणा[/caption]

चारा घोटाला मामले में चर्चित नाम है आरके राणा

रवींद्र कुमार राणा (आरके राणा) 14वीं लोकसभा के सदस्य थे. उन्होंने बिहार के खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य हैं. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. उनके वकील प्रभात कुमार के माध्यम से हाईकोर्ट में सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की है. इसके साथ ही आरके राणा ने अदालत से जमानत की भी गुहार लगाई है.

हार्ट की जांच के लिए हुए ट्रोपोनिन टेस्ट

ट्रोपोनिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो हार्ट की मांसपेशियों में पाया जाता है. रिम्स में इलाज कर रहे चिकित्सकों की मानें तो आरके राणा के हार्ट में समस्या हो सकती है. इसलिए उनका ट्रोपोनिन टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है. फिलहाल चिकित्सक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद आगे के इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें-जलवायु">https://lagatar.in/ipcc-warns-about-climate-change-coastal-areas-will-drown-40-million-people-in-india-are-in-danger/">जलवायु

परिवर्तन को लेकर IPCC ने चेताया, डूब जायेंगे तटीय इलाके, भारत में 4 करोड़ लोग खतरे में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp