Search

बिहार में कोहरे का कहर: 5 गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल

Patna : जिले में इन दिनों घना कोहरा सड़क हादसों की बड़ी वजह बनता जा रहा है. खासकर सुबह और देर रात फोरलेन और हाईवे पर दृश्यता बेहद कम हो जा रही है. जिससे चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी वाहनों की आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है. 


कोहरे के कारण सबसे गंभीर हादसा आरा-मोहनिया फोरलेन पर हुआ. आरा के कोइलवर पुल की ओर से छपरा मोड़ की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

 

बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर को आगे खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं लग पाया और कंटेनर सीधे उसमें जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

 

हादसे के बाद कंटेनर में ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह फंस गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

 

इसी तरह पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर कोहरे ने कहर बरपाया. यहां सुबह-सुबह दो ट्रक और एक हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में तीनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

 

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. इस दुर्घटना में दो चालकों के पैर टूट गए, जबकि दो खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp