- 282 वारंटों का निष्पादन
Bokaro/Ranchi: बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर 14 दिसंबर की रात में बोकारो जोन के सभी जिलों में विभिन्न अपराधों में शामिल अभियुक्तों, वारंटियों और फरार अपराधियों के विरुद्ध एक व्यापक अभियान' चलाया गया.
इस विशेष अभियान का उद्देश्य लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई करना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना था. विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुईं, अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा पुलिस टीमों ने 282 लंबित गिरफ्तारी वारंटों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया. लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों से संबंधित 05 कुर्की (संपत्ति जब्ती) आदेशों का भी निष्पादन किया गया.
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आईजी ने प्रक्षेत्र के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे एक ही समय पर छापेमारी और निगरानी अभियान चलाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment