Search

फुटबॉल: रियल मैड्रिड ने मोनाको को 6-1 से हराया

Madrid : रियल मैड्रिड ने फुटबॉल चैंपियंस लीग के टॉप 8 में पहुंचने की उम्मीद को और मजबूत कर लिया है. रियल मैड्रिड ने मंगलवार को फुटबॉल यूईएफए चैंपियंस लीग के लीग फेज में मोनाको को 6-1 से हरा दिया. 

 

कीलियन एम्बाप्पे ने मोनाको के खिलाफ दो गोल दागकर टीम की जीत में मजबूत भूमिका निभाई. और स्कोर 2-0 कर दिया. उसके बाद मैड्रिड का दबदबा बढ़ता गया और 51वें मिनट में फ्रेंको ने तीसरा गोल किया. सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर छठा गोल कर दिया.

 

थिलो केहरर से आत्मघाती गोल हो गया. विनीसियस जूनियर ने पांचवां और जूड बेलिंगहैम ने छठा गोल किया. मोनाको की तरफ से सिर्फ जॉर्डन टेजे ने एक मात्र गोल किया.

 

वहीं, स्पोर्टिंग क्लब डी पुर्तगाल ने पेरिस सेंट जर्मेन को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया. लुइस सुआरेज ने 74वें मिनट में गोल कर स्पोर्टिंग को अहम जीत दिलाई, जिससे टीम छठे स्थान पर पहुंच गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp