Search

सीआईए के पूर्व अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान का परमाणु हथियार इस्लामी बम में कैसे बदला, F-16 विमानों पर परमाणु हथियार तैनात देखे

 New Delhi :  अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी रिचर्ड बार्लो ने पाकिस्तानी परमाणु हथियार को  लेकर बड़ा खुलासा किया है. कहा कि परमाणु हथियार बनाने का मुख्य उद्देश्य भारत से मुकाबला करना था, लेकिन अब्दुल कादिर खान के नेतृत्व में इसे इस्लामी बम में बदल दिया गया. उनका मकसद ईरान सहित अन्य इस्लामी देशों तक इस तकनीक का विस्तार करना था.  

 

 
   
रिचर्ड बार्लो न्यूज एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे. 1980 के दशक में वह  खुफिया एजेंसी सीआईए का हिस्सा थे. उन्होंने जानकारी दी कि किस तरह कादिर खान नेटवर्क ने 1990 के दशक की शुरुआत में ईरान को गैस सेंट्रीफ्यूज तकनीक और परमाणु हथियारों की योजनाएं  मुहैया कराई.    

 

रिचर्ड बार्लो ने कहा कि  990 में अमेरिकी खुफिया विभाग के लोगों ने पाकिस्तान के F-16 विमानों पर परमाणु हथियार तैनात होते देखे थे.  हमें निसंदेह पता था कि पाकिस्तान के F-16 विमान परमाणु हथियार ले जा सकते हैं.  ये हमने खुद होते हुए देखा था. 
 
 


रिचर्ड बार्लो ने कहा, एक बार अब्दुल कादिर खान ने कहा था कि दुनिया में ईसाई बम है, यहूदी बम है और हिंदू बम है, हमें एक मुस्लिम बम की जरूरत है.  इससे यह स्पष्ट हो गया था कि पाकिस्तान का इरादा अन्य मुस्लिम देशों को परमाणु हथियार प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने का है. रिचर्ड बार्लो ने साफ किया कि मुस्लिम बम की जरूरत वाला विचार अब्दुल कादिर खान का नहीं था, यह विचार उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे जुल्फिकार अली भुट्टों का था.     

 


रिचर्ड बार्लो ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के गुप्त परमाणु डील पर अमेरिकी प्रतिक्रिया में लापरवाही नजर आयी. बार्लो ने कहा,  अमेरिका ने 1987-1988 में इसके खिलाफ कुछ भी करने से इनकार  किया. अगले 20 से 25 वर्षों तक भी कुछ नहीं किया.

 

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा को लेकर बार्लो ने कहा कि गैस सेंट्रीफ्यूज विकास में ईरान की प्रगति अब्दुल कादिर खान के नेटवर्क द्वारा प्रदान तकनीक से जुड़ी हुई है. ईरान कभी भी बिना पाकिस्तान की मदद के गैस सेंट्रीफ्यूज नहीं बना सकता था.  हालांकि ईरान ने बाद में अपने दम पर काफी प्रगति की है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp