Search

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मैं परहेज नहीं करता कि मैं हिंदू हूं, आस्था के प्रति प्रतिबद्ध हूं

New Delhi :  पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे पूजा पाठ करता हैं. इस बात से परहेज नहीं करते कि वे   हिंदू हैं और अपनी आस्था के प्रति प्रतिबद्ध हैं. पूर्व सीजेआई ने कहा कि जजों द्वारा ली गयी शपथ स्वयं धर्म के खिलाफ नहीं है. हमारा संविधान धर्म के प्रति अज्ञेय नहीं है.  हमारा संविधान धर्म के विरुद्ध भी नहीं है.

 

 

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ बोल रहे थे. उनसे पिछले साल गणेश पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके(चंद्रचूड़) घर आने को लेकर सवाल पूछा गया था. याद करें कि विपक्ष ने इस मामले में पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ को कटघरे में खड़ा कर दिया था. 

 


पूर्व सीजेआई ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को इस बात से परेशानी हो गयी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे घर गणेश पूजा में आये. चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने खुलेआम स्वीकार किया है कि मैं पूजा पाठ करता हूं.  

 

मैं इस बात से कोई परहेज नहीं करता कि मैं एक हिंदू हूं और अपनी आस्था के प्रति प्रतिबद्ध हूं.  जजों द्वारा ली गयी शपथ धर्म के खिलाफ नहीं है. हमारा संविधान धर्म के  खिलाफ नहीं है.  पूर्व सीजेआई ने कहा कि  आस्था निष्पक्षता में बाधा नहीं बनती.

 

 

पूर्व सीजेआई ने  कहा कि जजों के रूप में हममें से सभी को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है.  प्रधानमंत्री मोदी की उनके घर पर मौजूदगी पर चंद्रचूड़ ने कहा कि संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच ऐसी बैठकें असामान्य नहीं हैं.  

 


 पूर्व सीजेआई ने कहा कि हम राजनीतिक दल, न्यायपालिका और कार्यपालिका के नेता नहीं हैं. हम जो काम करते हैं, उसमें हम कार्यपालिका से स्वतंत्र हैं. जब परिवार में शादी विवाह आदि समारोह होते हैं, तो प्रधानमंत्री न्यायाधीशों के घर जाते हैं. उन्होंने कहा, जब 2014 में उनकी मां का निधन हुआ था, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ उनके घर आये थे.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp