Bareli : यूपी के बरेली में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी. नमाज के बाद लोग बड़ी संख्या में आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां ओर पोस्टर लेकर सड़कों पर निकल पड़े और नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड व खलील स्कूल चौक की ओर बढने लगे.
#WATCH | Bareilly, UP | Police conduct flag march after protest by a group of people who gathered outside Ala Hazrat Dargah & IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan's house, holding 'I Love Mohammad' placards. The protestors pelted stones during the protests after the Friday… pic.twitter.com/Vv9ciiN28Q
— ANI (@ANI) September 26, 2025
#WATCH | Bareilly, UP | IG Ajay Sahni says, "We are all on the streets. There is complete peace. There is no disorder of any kind... When the Force was conducting a flag march, some miscreants came out onto the streets shouting slogans... Their arrest will be ensured..." https://t.co/7JrfqVuGX2 pic.twitter.com/IVP6cPp6eY
— ANI (@ANI) September 26, 2025
#WATCH | Visuals from the 'I Love Mohammad' protests in Bareilly, UP, after Police deployed lathi charge as protestors pelted stones during the protests after the Friday prayers. pic.twitter.com/3SAb9HFLug
— ANI (@ANI) September 26, 2025
पुलिस ने भीड़ को समझाने और आगे नहीं जाने को कहा. इस पर लोग बेकाबू हो गये. पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति और बिगडते पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया गया. इससे भगदड. मच गयी. पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दरअसल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने जुमे के दिन प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस एलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट था. अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस शहर में फ्लैग मार्च किया. हर संवेदनशील इलाके में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही थी.
नमाज के बाद भीड़ जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़ी थी. लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया. इसके बाद भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी.पथराव शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए लाठीचार्ज किया. दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा. घटना के बाद पुलिस फोर्स इलाके में मार्च कर रही है.
लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गयी. खबरों के अनुसार आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गयी है प्रशासन ने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मौलाना तौकीर रजा खान ने आज इस्लामिया इंटर कॉलेज में आई लव मोहम्मद पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन की घोषणा की थी. बताया जाता है कि बरेली प्रशासन की सख्ती देख मौलाना ने प्रदर्शन टालते हुए कहा कि अब वे राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे. लेकिन भीड़ मानी नहीं और मैदान की और बढ़ने लगी. इसके बाद पत्थरबाजी और लाठीचार्ज की घटना घटी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment