Search

धनबाद की पूर्व डीसी डॉ. बीला राजेश का निधन, शांति समिति की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि

Dhanbad : धनबाद की पूर्व डीसी व 1997 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. बीला राजेश का निधन हो गया. निधन की खबर से धनबाद शोकाकुल है. टाउन हॉल में गुरुवार को हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि डॉ. बीला राजेश का धनबाद के विकास में योगदान अविस्मरणीय है. जनहित में नियमों से परे जाकर भी काम करने वाली डॉ. राजेश का योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.


ज्ञात हो कि 55 वर्षीय डॉ. बीला राजेश का बुधवार को चेन्नई स्थित आवास पर निधन हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. वे झारखंड कैडर की अधिकारी थीं. बाद में उन्होंने तमिलनाडु कैडर ले लिया था. निधन के समय वे कामर्शियल टैक्स विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद पर सेवा दे रही थीं. इससे पहले वे सीएम सचिवालय में ओएसडी भी रह चुकी थीं.


धनबाद में 12 फरवरी 2004 से 20 अप्रैल 2007 तक डीसी रहीं डॉ. बीला राजेश को लोग आज भी उनके कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए याद करते हैं. उनके प्रयासों से मैथन जलापूर्ति योजना सफलतापूर्वक पूरी हुई थी. लगभग 40 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp