Search

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव व उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Ranchi :  भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कोकर स्थित समाधि स्थल में माल्यार्पण करने पहुंचीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 30 मार्च को फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के सिलसिले में की गयी है, जिसमें आदिवासी समाज द्वारा बैरिकेडिंग तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था.  गीता श्री उरांव के अलावा हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा, फुलचंद तिर्की, संगीता कच्छप, हर्षिता मुंडा, सन्नी हेमरोम, विजय उरांव, बाहा लिंडा, उर्मिला कच्छप, संदीप तिर्की, कलिका गाड़ी, सिमी मुंडा सहित 15 से 20 कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

 

गौरतलब है कि केंद्रीय सरना स्थल के सामने से फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज आंदोलनरत है. 30 मार्च को प्रशासन ने सरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था और मुख्य सड़क पर कई जगह बैरिकेडिंग की थी. इससे समाज के लोग आक्रोशित हो गये थे और बैरिकेडिंग तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे थे. इस मामले में चुटिया थाना में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसको लेकर गीताश्री उरांव समेत अन्य को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp