Thiruvananthapuram : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का आज 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है.
Red Salute to Comrade V. S. Achuthanandan!
— CPI (M) (@cpimspeak) July 21, 2025
Veteran communist leader and Former Kerala Chief Minister V. S. Achuthanandan passed away at the age of 101 on July 21. His life of struggle and unwavering dedication to the cause of the people will forever be an inspiration. pic.twitter.com/lfEDkh1PTC
गोविंदन के अनुसार अच्युतानंदन का निधन यहां निजी अस्पताल में हुआ. अच्युतानंदन एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद से यहां भर्ती हुए थे. अच्युतानंदन माकपा के संस्थापक सदस्यों में से थे वे 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे. वे सात बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गये.
वीएस अच्युतानंदन के निधन पर माकपा ने एक्स पर एक पोस्ट किया. वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस. अच्युतानंदन का 21 जुलाई को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका संघर्षपूर्ण जीवन और जनता के प्रति अटूट समर्पण सदैव प्रेरणादायी रहेगा.'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं।.केरल के कम्युनिस्ट आंदोलन के महान नेता वीएस' साधारण परिवार से उठकर एक बड़े जनप्रिय नेता और 2006 से 2011 तक मुख्यमंत्री बने, जहां उन्हें सबका सम्मान मिला. उनके लाखों अनुयायी उन्हें याद करेंगे. ओम शांति!
Leave a Comment