Ranchi : झारखंड के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और भाजपा नेता कड़िया मुंडा की तबीयत में अब सुधार है. वर्तमान में वे रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत हैं. गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली.
डॉ. अंसारी ने बताया कि श्री मुंडा को शरीर में सोडियम और पोटेशियम की असंतुलन की वजह से चक्कर आया था. इसके चलते उन्हें यूरिन करने में परेशानी हुई थी. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.फिलहाल वे अभी डॉक्टर की देखरेख में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उनका इलाज मेडिका के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा और उनकी विशेष टीम कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment