Ranchi : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा को सांस लेने में परेशानी होने के बाद रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर उनकी सेहत की जानकारी ली.
कड़िया मुंडा को ठंड लगने के कारण सांस लेने में परेशानी हुई थी. उन्हें आईसीयू में पर्यवेक्षण में रखा गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत बेहतर है. कड़िया मुंडा के पुत्र अमर मुंडा ने बताया कि गुरुवार सुबह ठंड बढ़ने की वजह से उन्हें सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment