Ranchi : गुमला जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश महासचिव शिव कुमार भगत ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
केशव महतो कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोरी रोकने के अभियान से प्रेरित हो युवा वर्ग पार्टी से जुड रहे हैं. कांग्रेस ने पिछड़े और कमजोर तबके की आवाज को जिस प्रकार उठाया और जननायक उस पर संघर्ष कर रहे हैं ये अब लोगों को समझ आ रहे हैं.
अब युवा भी लड़ाई लड़ने को है तैयार
केशव महतो ने कहा कि पिछले 11 सालों से संविधान को बदलने की सोच के साथ देश के संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है उसके खिलाफ अब युवा भी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़ी हो गई है. यह उसी का परिणाम है कि आज सैकड़ों की संख्या में नये युवाओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
समाज का वंचित वर्ग जब राजनीत में आता है तो निश्चित रूप से एक नई सोच, एक नई ऊर्जा के साथ काम करता है. भाजपा की कार्यशैली और उनकी नेताओं की सोच के कारण ही आज हर तबके के लोग उसका प्रतिकार कर रहे हैं. कांग्रेस इस देश में मजलूमों वंचितों की आवाज है और इस आवाज को दबाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जाएगी उसे करारी शिकस्त दी जाएगी.




Leave a Comment