Search

गलत तरीके से वॉकी-टॉकी बेचने पर 4 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10-10 लाख का जुर्माना : निधि खरे

Ranchi :  केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने गलत तरीके से वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) बेचने के आरोप में कुल आठ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जुर्माना लगाया है. अधिक संख्या में वॉकी-टॉकी बेचने वाले चार प्लेटफॉर्म पर 10-10 लाख रुपये, जबकि कम संख्या में बेचने वाले चार प्लेटफॉर्म पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

 

जिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया गया है, उसमें Meesho, Facebook Market Place, Flipkart और Amazon शामिल हैं. वहीं जिन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगा है, उनमें Talk Pro, MaskMan Toys, Chiniya और JioMart का नाम है. 

 


CCPA की चेयरपर्सन निधि खरे ने बताया कि प्राधिकरण ने स्वत: संज्ञान लेकर गलत तरीके से वॉकी-टॉकी बेचने वाले 13 ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को नोटिस जारी किया था. मामले में सुनवाई के बाद आठ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है. चार ई-कॉमर्स पर 10-10 लाख और चार पर एक- एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

 

जांच में पाया गया कि इन प्लेटफॉर्म्स द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट, 1885 और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, 1933 का उल्लंघन कर हाई फ्रिक्वेंसी वाले वॉकी-टॉकी बेचे गए. इन कंपनियों ने 1.13 लाख से अधिक वॉकी-टॉकी की बिक्री की, जिनमें से कुछ उपकरणों की रेंज 10 से 20 किलोमीटर तक पाई गई.

 

अधिकांश कंपनियों ने वॉकी-टॉकी बेचते समय उसकी फ्रिक्वेंसी संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी थी. वहीं शेष पांच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मामलों में सुनवाई अभी जारी है. इनमें Trade India, Antriksh Technologies, Vardaanmart, India Mart और Krishna Mart का नाम शामिल है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp