alt="" width="640" height="480" />
विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए
निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा. लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी. बिरला ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया. इस दौरान कुछ सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछे और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनके उत्तर दिये. इस बीच, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर एलपीजी सहित जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ाये जाने जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया था. शोर-शराबा करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने की अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘‘मेरी सहृदयता का अलग अर्थ नहीं निकालें. तीन बजे बाद सदन में चर्चा करवाने के लिए तैयार हूं. सरकार चर्चा कराने को तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि लेकिन यदि तख्तियां ही दिखानी हैं तो तीन बजे बाद सदन के बाहर दिखाइएगा. उन्होंने कहा, ‘‘सदन इस तरह नहीं चल सकता, ऐसी स्थिति सदन में नहीं रहने दूंगा.’’ शोर-शराबा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद अपराह्न 3 बजे तक स्थगित कर दी. इसे भी पढ़ें –Breaking">https://lagatar.in/breaking-supreme-court-notice-to-mahendra-singh-dhoni-problems-may-increase/">Breaking: महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
इलैया राजा ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
राज्यसभा में महंगाई और कुछ आवश्यक वस्तुओं पर माल और सेवा कर लगाए जाने के मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया, जिसकी वजह से उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के 15 मिनट के भीतर ही अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही मनोनीत सदस्य इलैया राजा ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली और उसके बाद उपसभापति हरिवंश ने पूरे सदन की ओर से ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी. इसके बाद उपसभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और सदन को बताया कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने नियम 267 के तहत दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग के मुद्दे पर जबकि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रयान और शांतनु सेन ने महंगाई और जीएसटी से जुड़े विषयों पर नोटिस दिया है. लेकिन सभापति ने इन्हें अस्वीकार कर दिया है.विपक्षी सदस्य छह दिनों से महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं
विपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि विपक्षी सदस्य पिछले छह दिनों से महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिए थे लेकिन सरकार नियम 176 के तहत चर्चा कराना चाहती है. हंगामा बढ़ते देख उन्होंने 14 बज कर 14 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. इसके चलते शाम चार बजे तक सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी. इसे भी पढ़ें –100">https://lagatar.in/thug-gang-who-promised-to-get-governor-rajya-sabha-seat-for-100-crores-busted/">100करोड़ में राज्यपाल, राज्यसभा सीट दिलाने का वादा करने वाले ठग गिरोह का भंडाफोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment