Search

मारवाड़ी कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने “ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम” पूरी की

Ranchi: मारवाड़ी कॉलेज रांची के चार विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन Jharkhand Council on Science and Technology (JCST) द्वारा संचालित “Grassroot Innovation Internship Scheme” के तहत दो माह की इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूर्ण की है.

 

इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रांची जिले के कांके प्रखंड के रारहा पंचायत के तीन गांव — रारहा, पिथोरिया और सुतियाम्बे में नवाचार से संबंधित कार्य किए. ग्रामीण स्तर पर स्थानीय समस्याओं की पहचान, उपलब्ध संसाधनों के नवाचारी उपयोग और उनके समाधान की दिशा में विद्यार्थियों ने गहन अध्ययन किया. उल्लेखनीय है कि रारहा गांव में 22 से अधिक टोले हैं, जहां विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण एवं क्षेत्रीय अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की.

 

इस योजना में कॉलेज के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ 

 

* यति झा (बीकॉम)
* रयान अनवर (एमसीए)
* अंकुर सिन्हा (भौतिकी ऑनर्स)
* भार्गवी कुमारी (बायोटेक्नोलॉजी)

इन विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सह-समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती के मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप में यह इंटर्नशिप पूरी की. इंटर्नशिप पूर्ण करने पर झारखंड सरकार की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र (Certificate) और 5000 रूपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्रदान किया गया.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके मेंटर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और राज्य के विकास में उनकी सहभागिता को सशक्त बनाते हैं.

 

विभागाध्यक्षों ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की 

 

* डॉ तरुण चक्रवर्ती, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग
* डॉ उमेश यादव, परीक्षा नियंत्रक
* डॉ संतोष रजवार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग
* डॉ घनश्याम प्रसाद, विभागाध्यक्ष, गणित विभाग
* डॉ राजीव राजक, विभागाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग

सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों और मेंटर के मार्गदर्शन की सराहना की.

इंटर्नशिप पूर्ण होने के उपरांत विद्यार्थी अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर झारखंड सरकार विकास एवं नवाचार से जुड़ी परियोजनाओं पर आगे की कार्यवाही करेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp