Search

ढलान पर कोरोना की चौथी लहर, पिछले 1 सप्ताह में नये संक्रमित से ज्यादा हुए ठीक

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमण पर अब लगाम लगने लगा है. पिछले 1 सप्ताह में जितने संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बीते 1 सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य भर में कुल 954 लोग पॉजिटिव हुए, तो वहीं 1096 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो मई के अंतिम से लेकर जुलाई तक(यानी दो महीने) कोरोना की चौथी लहर का परिणाम था कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी थी. मई से 23 जुलाई तक राज्य भर में 1236 सक्रिय मरीज पाये गये थे, लेकिन अब संक्रमण कम होने लगा है. 2 अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 1086 सक्रिय मरीज है. पढ़ें - मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-pandit-raghunath-murmu-tribal-university-bill-2022-passed-in-house/">मॉनसून

सत्र : पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पास,मंत्री बोले – गरीबों के हित में
इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-question-to-the-election-commission-and-the-central-government-tell-in-a-week-how-to-stop-free-gift/">सुप्रीम

कोर्ट का चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से सवाल, एक सप्ताह में बतायें, रेवड़ी कल्चर पर रोक कैसे लगे

कोरोना का ट्रांसमिशन कम होने की स्थिति में

रिम्स पीएसएम विभाग के डॉ देवेश कुमार ने कहा कि चौथी लहर अब अपने ढलान पर है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 10 अगस्त तक कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव होगा, लेकिन राहत भरी बात यह है कि संक्रमित मरीजों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रहेगी. डॉ देवेश ने कहा कि जितने लोगों को वायरल फीवर, सर्दी-खांसी होना था वह हो चुका है। अब ट्रांसमिशन कम होने की स्थिति में है. इस बार एसिंप्टोमेटिक लक्षण के साथ लोग संक्रमित हुए है.
इसे भी पढ़ें - Yes">https://lagatar.in/yes-bank-dhfl-fraud-case-ed-attaches-assets-worth-rs-415-crore-of-sanjay-chhabria-and-avinash-bhosle/">Yes

Bank-DHFL Fraud Case : ईडी ने संजय छाबड़िया और अविनाश भोसले की 415 करोड़ की संपत्ति जब्त की

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट

हालांकि स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड की तरह व्यवहार की निगरानी को लेकर तत्पर है. जिलों के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, पीएसए प्लांट के संचालन, ऑक्सीजन पाइपलाइन की स्थिति, वेंटिलेटर आदि के साथ-साथ इमरजेंसी मेडिसिन की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलिंडर और कंसनट्रेटर फंक्शनल है या नही इसकी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल आने वाले प्रत्येक रोगी जिन्हें बुखार या किसी तरह का संक्रमण है इनकी मॉनिटरिंग और कोविड जांच कराने की निर्देश है.
इसे भी पढ़ें - सैप">https://lagatar.in/2000-sap-jawans-have-no-extension-no-salary-yet-the-police-headquarters-is-taking-duty/">सैप

के 2000 जवानों को एक्सटेंशन नहीं, वेतन नहीं, फिर भी ड्यूटी ले रहा पुलिस मुख्यालय

देखें एक सप्ताह में कितने संक्रमित मिले, कितने हुए ठीक 

तारीख संक्रमित ठीक हुए
27 जुलाई 156 187
28 जुलाई 120 180
29 जुलाई 155 185
30 जुलाई 47 70
01 अगस्त 140 146
02 अगस्त 137 162
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-taunt-rss-did-not-hoist-the-tricolor-for-52-years-congressmen-are-putting-dp-with-the-picture-of-nehru-carrying-the-tricolor/">कांग्रेस

का तंज, आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, तिरंगा लिये नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेसी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp