Search

CCL जन आरोग्य केंद्र में नि:शुल्क आंख जांच शिविर, 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि

Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में आज नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया.

 

शिविर के दौरान कुल 127 लोगों की आंखों की जांच की गई. जांच में 30 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनकी नि:शुल्क सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में की जाएगी. इसके अलावा अन्य मरीजों को आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क दी गईं. शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की भी जांच की गई.

 

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सीसीएल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका रही. शिविर में सीसीएल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजकुमार, गांधीनगर इंचार्ज डॉ. भरत सिंह, सीएसआर इंचार्ज डॉ. प्रीति तिग्गा सहित कई चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp