Ranchi : रांची के गांधीनगर कॉलोनी में आज सीसीएल जन आरोग्य केंद्र की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया शिविर में 119 लोगों की जांच की गई और डॉक्टरों ने मरीजों को जरूरी सलाह और दवाएं दीं. जांच में खास तौर पर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की जांच की गई. सभी को दवाएं भी मुफ्त में दी गई.
सीसीएल समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है ताकि आसपास के लोगों और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिल सके.शिविर को सफल बनाने में डॉ. प्रीति तिग्गा (सीएमओ, सीएसआर इंचार्ज) के साथ डॉ. अनिता होरो, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. अम्बरीश, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. आशिमा, डॉ. पायल, डॉ. बेंजामिन, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित और सभी पैरामेडिकल स्टाफ का अहम योगदान रहा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment