Search

10 अगस्त को पारस हॉस्पिटल में लगेगा नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप

Ranchi : पारस हॉस्पिटल एचईसी परिसर में 10 अगस्त (रविवार) को नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. कैंप में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क ओपीडी परामर्श दिया जाएगा.

 

इस शिविर में मरीजों को बीपी, शुगर (आरबीएस), ईसीजी, बीएमडी और पीएफटी जैसी महत्वपूर्ण जांचों की सुविधा मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा अन्य डायग्नोस्टिक और लैब टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध होगी. कैंप में भाग लेने के लिए 8080808069 पर कॉल कर पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

 

फेसिलिटी निदेशक डॉ नीतेश कुमार ने बताया कि पारस हॉस्पिटल में कटे होठ और कटे तालु का इलाज भी नि:शुल्क किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और शुरुआती जांच की सुविधा देना है. मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने आम लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp