New York : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दिलचस्प खबर आयी है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वाहन को बीच सड़क पर रोक कर पुलिस ने आगे जाने नहीं दिया. इस घटनाक्रम से हतप्रभ मैक्रों ने आनन फानन मे डोनाल्ड ट्रंप को फोन लगाया.
President Macron was stopped by police in New York. All because of Trump. Traffic was blocked due to Trump’s motorcade. Macron called Trump and said: “Imagine, I’m standing outside right now because everything is blocked because of you.” pic.twitter.com/KSCaKKTqSB
— Roman Sheremeta 🇺🇸🇺🇦 (@rshereme) September 23, 2025
दरअसल मामला यह है कि न्यूयॉर्क में 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का सत्र जारी है. सत्र में कम से कम 200 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकारी प्रमुख, मंत्री सहित हजारों राजनयिक शामिल हुए हैं. अत्यधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चक्कर में फ्रांस के राष्ट्रपति फंस गये.
सूत्रों के अनुसार इमैनुएल मैक्रों UNGA में भाषण देने के बाद दूतावास की ओर लौट रहे थे, लेकिन आगे सड़क बंद होने के कारण उन्हें रुकना पड़ा. न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें रोक दिया. न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार उस समय ट्रंप का वहां से गुजर रहा था. इसलिए मैक्रों की कार को रोक दिया गया.
रोके जाने पर इमैनुएल मैक्रों अपनी कार से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों से रोके जाने का कारण पूछा. पुलिस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का कारवां आ रहा है, तब मैक्रों ने मुस्कुराते हुए ट्रंप को फोन किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैक्रों ने फोन कर ट्रंप से कहा, मैं सड़क पर खड़ा होकर इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सड़क बंद कर दी गयी है.उन्होंने मुस्कुराते हुए ट्रंप से रास्ता खुलवाने के लिए कहा. हालांकि उस समय तक ट्रंप का कारवां वहां से गुजर चुका था और सड़क पैदल चलने वालों के लिए खोल दी गयी थी. मैक्रों वापस कार में नहीं बैठ कर पैदल ही आगे बढ़ गये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment