Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में कहा कि स्वदेशी अब सिर्फ़ एक नारा या खादी वस्त्रों तक सीमित नहीं रह गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी की इस अवधारणा को एक व्यापक और व्यापक अर्थ दिया है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...It is said that when Islam first attacked India, at that time, and even after that, by the year 1100, the Hindu population in India was 60 crore. And when the country gained independence in 1947, the Hindu population was only 30… pic.twitter.com/UePJotkiQc
— ANI (@ANI) September 23, 2025
VIDEO | Lucknow: Addressing a state-level workshop on ‘Atmanirbhar Bharat – Swadeshi Sankalp’, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) said, “Today’s programme is aimed at realising the vision of a developed India and strengthening its foundation. Swadeshi is no… pic.twitter.com/s5FmSrgiAt
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
भारत में बने उत्पाद, भारतीय श्रमिकों के पसीने से तैयार और भारतीय युवाओं की ऊर्जा और कौशल से निर्मित, वास्तव में स्वदेशी हैं. यह मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का सार है. भारत में निर्मित उत्पाद विश्व स्तर पर उपयोगी हैं और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
योगी ने कहा कि छोटी-छोटी वस्तुओं से लेकर समुद्री मालवाहक जहाजों तक, पंटून पुलों से लेकर हवाई जहाजों तक भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश भर में उत्पादन को बढ़ावा दे रही है.
यूपी के सीएम ने कहा कि लेकिन कुछ लोगों ने जाति, क्षेत्र, भाषा, कई चीज़ों के आधार पर लोगों को बांट दिया. आज भी वे उसी विदेशी मानसिकता से काम करते हैं, वे समाज को बांट रहे हैं, मतभेद पैदा कर रहे हैं. वे स्वदेशी अभियान पर उंगली उठा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ऐसा कहा जाता है कि जब इस्लामी आक्रमणकारियों ने पहली बार भारत पर हमला किया था, उस समय और उसके बाद भी वर्ष 1100 तक भारत में हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ थी. जब देश को 1947 में आजादी मिली, तब हिंदू आबादी केवल 30 करोड़ थी.
योगी ने कहा, मुझे बताइए, इन 800-900 सालों में हमारी जनसंख्या बढ़नी चाहिए थी या घटनी चाहिए थी? इसका मतलब यह है कि न सिर्फ़ हमारी जनसंख्या घटी, बल्कि हमारा कृषि उत्पादन भी कम हुआ. योगी ने कहा कि आक्रांताओं द्वारा लोग मारे गये. इसके अलावा भूख, बीमारी और तमाम तरह की यातनाओं से लोगों की मौत हुई.
यह हमारी जनसंख्या घटने का एक कारण रहा. कहा कि विदेशी गुलामी इसी तरह होती है. इस देश पर अत्याचार और शोषण हुआ. भारत के पास क्या नहीं था? सब कुछ था. लेकिन आज भी हमें बांटने की कोशिशें हो रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment