New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. बता दें कि वे वोट चोरी और SIR के विरोध में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल चुके हैं. इसके अलावा पिछले दिनों प्रेस कॉंफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर मोदी सरकार को वोट चोरी में मदद करने का आरोप लगा चुके हैं.
भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है - और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2025
जब कोई सरकार जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य होता है युवाओं को रोज़गार और अवसर देना।
लेकिन BJP चुनाव ईमानदारी से नहीं जीतती - वो वोट चोरी और संस्थाओं को कैद कर… pic.twitter.com/DlDmdYOl5i
इस क्रम में आज मंगलवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि जब तक देश में ईमानदारी से चुनाव संपन्न नहीं कराये जायेंगे तो वोट चोरी होती रहेगी. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पायेगा. वे बेरोजगार रहेंगे. भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एकस पर पोस्ट कर लिखा, आज के समय में भारत के युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और यह सीधे-सीधे वोट चोरी से जुड़ी हुई है, युवाओं को रोजगार-अवसर उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है.
राहुल गांधी ने लिखा कि जब कोई सरकार जनता का भरोसा जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य है कि वह युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये. उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि वह ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती. इसलिए सत्ता में बने रहने के लिए वोट चुराती है.
भाजपा संस्थाओं को अपने कब्जे में रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है. सरकारी नौकरियों में भर्ती नहीं की जा रही है. परीक्षाओं के संदर्भ में कहा कि पेपर लीक हो रहे हैं.
राहुल गांधी यही नहीं रुके, प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के युवा मेहनत करते हैं, सपने देखते हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं. लेकिन पीएम मोदी का ध्यान सिर्फ अपने पीआर पर है
राहुल गांधी एक वीडियो भी साझा किया जिसमें नौकरी की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है. एक दृश्य में प्रधानमंत्री मोदी पौधारोपण कर रहे हैं, मोर को दाना खिलाते और योग करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, सच्ची देशभक्ति भारत को बेरोजगारी और वोट चोरी से मुक्त कराने में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment