Search

H1B visa  विवाद के बीच न्यूयॉर्क में मिले मार्को रुबियो और जयशंकर, दोनों ने मुलाकात को अहम करार दिया

 New Delhi :  न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के अवसर पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच h1b visa  और टैरिफ विवाद के बीच अहम मुलाकात की

 

 

खबर है. जानकारी के अनुसार दोनों ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने पर मंथन किया. की. उन्होंने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और खनिज आदि क्षेत्र में सहयोग बढाने की चर्चा की.   जानकारों का कहना है कि दोनों की मुलाकात हाल के व्यापारिक तनावों के बीच होना महत्वपूर्ण है.  

 


मुलाकात के बाद मार्को रुबियो ने एक्स  पर पोस्ट किया. लिखा कि UNGA में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. हमलोगो ने व्यापार, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और महत्वपूर्ण खनिज जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, ताकि दोनों देशों के लिए समृद्धि बढ़ाई जा सके.

 

मार्को रूबियो ने कहा  कि भारत अमेरिका के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया.
अमेरिकी विदेश विभाग के एक आधिकारिक बयान में भारत को अमेरिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया गया है.

 

कहा गया कि कि दोनों देश व्यापार, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्री रुबियो ने भारत सरकार के साथ निरंतर सहयोग की सराहना की.

 

उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए क्वाड जैसे मंचों की मदद से मिलकर काम करेंगे. एस जयशंकर भी एक्स  पर पोस्ट कर रुबियो के साथ हुई, मुलाकात को रचनात्मक करार दिया. कहा कि न्यूयॉर्क में मार्को रुबियो से मुलाकात अच्छी रही.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp