Search

राहुल गांधी वोट चोरी पर चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, जवाब भाजपा नेता दे रहे हैं :  शरद पवार

New Delhi  : राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग से वोट चोरी के संदर्भ में सवाल पूछ रहे हैं,  लेकिन भाजपा के नेता आयोग की तरफ से राहुल गांधी को जवाब दे रहे हैं. एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा पर तंज कसते हुए यह बात कही.

 

 

श्री पवार ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछते हुए उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं.  शरद पवार ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते, वह खुद संसद के भीतर एक संस्था हैं. इसलिए, चुनाव आयोग को चाहिए कि वह उनके सवालों का जवाब दे.

 

लेकिन आज चुनाव आयोग की बजाय मुख्यमंत्री( देवेंद्र फडणवीस) और उनके सहयोगियों सहित भाजपा नेता आयोग की ओर से जवाब दे रहे हैं. इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि चुनाव आयोग में जो विश्वास पैदा होना चाहिए, वह कम हो रहा है. 

 

बिहार SIR  पर शरद पवार ने कहा कि यह वह तथ्यों पर आधारित होना चाहिए.  विस्तृत जानकारी जुटाई जानी चाहिए.  लेकिन जिस तरह से मनमाने ढंग से मतदाता सूची में नाम जोड़े या हटाये जा रहे हैं.  उससे जनता में चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है.  आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp