Search

मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला

New Delhi :  राष्ट्रपति भवन में आज मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.  

 

 

 

 

 

 

 

राष्ट्रपति समारोह में अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया.

 

 

इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया.  अभिनेता विक्रांत मैसी को भी उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया.  

 

 

 इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव कंटेंट निर्माण को लेकर विचार रखे. उन्होंने कहा कि  भारत को कंटेंट निर्माण का केंद्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत ही स्पष्ट दृष्टिकोण है.

 

 

उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को लेकर आपसे एक वादा किया गया था कि हम दुनिया के सामने एक नए स्वरूप में एक नया मंच तैयार करेंगे और हाल ही में वेव्स मुंबई में आप सभी के सामने यह नजर आया. बताया कि  वहां कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

 

 

एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीईओ ने कहा कि मैं तीसरी दुनिया के सम्मेलन की उम्मीदों के साथ आया था.  लेकिन मैं पहली दुनिया के बेंचमार्क पर वापस जा रहा हूं. वहां 1 लाख से अधिक प्रतिभागी थे, 140 से अधिक बी2बी मीट थे.

 

 

अश्विनी वैष्णव ने कहा,  अब दुनिया भारत आ रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया में, वेव्स बाजार के माध्यम से, हमारे कंटेंट क्रिएटर्स के उत्पाद अब नये बाजार ढूंढ रहे हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp