Ranchi: झारखंड के खूंटी और लातेहार जिलों में कार्यरत चौकीदारों और दफादारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. राज्य सरकार ने इन कर्मियों के वेतन और वर्दी के लिए बड़ी राशि आवंटित कर दी है. इस संबंध में गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा राशि आवंटन से संबंधित आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है.
कुल 3.14 करोड़ रूपया का आवंटन
जारी आदेश के अनुसार, खूंटी और लातेहार जिले के चौकीदारों और दफादारों के वेतन और वर्दी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 3.14 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. यह राशि दोनों जिलों में उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरित की गई है.
खूंटी जिले के लिए सबसे बड़ी राशि, यानी 2.76 करोड़ आवंटित की गई है, जबकि लातेहार जिले के लिए 37.62 लाख का आवंटन किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि आवंटित की गई, इस राशि की निकासी संबंधित जिले के कोषागार से की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment