New Delhi : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22-23 नवंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किये जाने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. कहा कि अब स्वयंभू विश्वगुरु इसमें भाग लेने जायेंगे.
#WATCH | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh says, "US President Donald Trump has claimed 58 times, since May 10th, that he stopped Operation Sindoor, that he threatened it. I told both the Prime Ministers of India and Pakistan. If you want to do business with America, if you want… pic.twitter.com/nSZwaeqIaF
— ANI (@ANI) November 8, 2025
कांग्रेस महासचिव व सांसद जयराम रमेश ने आज शनिवार को एक् पर पोस्ट किया, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. तो हम निश्चिंत हो सकते हैं कि स्वयंभू विश्वगुरु स्वयं व्यक्तिगत रूप से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
जी20 शिखर सम्मेलन आर्थिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रमुख वैश्विक मंच माना जाता है. कांग्रेस का आरोप है कि ट्रंप के साथ संभावित बैठक से बचने के लिए पीएम मलेशिया में क्षेत्रीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लिया था.
जयराम रमेश ने फिर दोहराया कि डोनाल्ड ट्रंप 10 मई से लेकर अब तक 58 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोका था. ट्रंप दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से कहा. अगर आप अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं, अपना निर्यात बढ़ाना चाहते हैं तो ऑपरेशन सिंदूर बंद करें. सीज फायर लागू करें.
राष्ट्रपति ट्रंप बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं, जबकि हमारे प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. जयराम रमेश ने कहा. G20 शिखर सम्मेलन 22 और 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है. ट्रंप कह चुके हैं कि वह नहीं जायेंगे. इसका मतलब है कि हमारे प्रधानमंत्री(मोदी) जरूर जायेंगे. हमें अपनी सरकार की नीतियों के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति से जानकारी मिलती है, लेकिन अपने प्रधानमंत्री से नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment