Nagpur : पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने को लेकर विपक्ष केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पर हमलावर है. श्री गडकरी एथेनॉल ने सोमवार को एथेनॉल मिश्रण को लेकर खुद पर लगे आरोपों को नकार दिया है.
VIDEO | Nagpur, Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari responds to criticism over ethanol, says, "Some are upset as their fossil fuel businesses were affected and have started paid news campaigns. Fossil fuels worth ₹22 lakh crore were being imported, and now that this import… pic.twitter.com/0tm5uVsrWX
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2025
उन्होंने कहा कि यह सब उनके फैसलों से नाराज एक शक्तिशाली आयात लॉबी कर रही है. गडकरी एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, मैं इस तरह की आलोचनाओं का जवाब देने में विश्वास नहीं रखते. ऐसा करने से यह खबर बन जाती है.
नितिन गडकरी ने कहा कि जो पेड़ फल देता है, लोग उसी पर पत्थर फेंकते हैं. कहा कि पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण की नीति से ईंधन आयात में निहित स्वार्थ रखने वालों को नुकसान हो रहा है. इसलिए वे आरोप लगा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपने जीवाश्म ईंधन कारोबार के प्रभावित होने से परेशान हैं और उन्होंने पेड न्यूज़ अभियान शुरू कर दिया है. 22 लाख करोड़ रुपये मूल्य के जीवाश्म ईंधन का आयात किया जा रहा था और अब जब यह आयात कम हो गया है, तो जो लोग इससे लाभान्वित हो रहे थे, वे स्पष्ट रूप से परेशान हैं.
उन्होंने इथेनॉल के पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका अपना वाहन 100फीसदी कृषि उपज से बने इथेनॉल से चलता है. मैंने आज तक किसी भी ठेकेदार से एक पैसा नहीं लिया है.
दरअसल राजनीतिक गलियारों में नितिन गडकरी के पुत्र निखिल गडकरी द्वारा संचालित कंपनी सीआईएएन एग्रो इंडस्ट्रीज के राजस्व और लाभ में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर आम चर्चा है. कंपनी एथेनॉल उत्पादन के कारोबार में संलग्न है.
इस कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 17.47 करोड़ रुपये था, लेकिन अप्रैल-जून, 2025 कीअवधि में यह सीधे 510.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का लाभ 52 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. जबकि पूर्व में यह नहीं के बराबर था.
सीआईएएन एग्रो के शेयर का मूल्य सोमवार को बीएसई पर 2,023 रुपये हो गया. जबकि एक साल पहले के यह महज 172 रुपये था. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी के कारोबार में यह वृद्धि महज एथेनॉल की बिक्री के कारण ही नहीं वरन अन्य आय और नये व्यवसायों के कारण हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment