Search

रांची के रेडिसन ब्लू होटल में चल रहे जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

Ranchi : राजधानी के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में चल रहे जुए के बड़े रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मंगलवार की देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों को चुटिया थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में की छापेमारी

जानकारी के अनुसार, डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि जुआ खेलने वालों का एक बड़ा गिरोह होटल में एक कमरा बुक कर इस अवैध धंधे को चला रहा है. सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर एसएसपी की निगरानी में चुटिया, कोतवाली, लालपुर और डेलीमार्केट थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई. 

 

पुलिस की टीम जब रेडिसन ब्लू होटल के कमरे में पहुंची, तो वहां जुए का खेल चल रहा था. पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को पकड़ लिया. मौके से भारी मात्रा में नगद, ताश की गड्डियां और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पांच सितारा होटल में इस तरह खुलेआम चल रहे जुए के रैकेट का खुलासा होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp