Search

सफारी टूर पर शेर के हमले से ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एडिटर कैथरीन चैपल की मौत

Lagatar  desk : टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में एडिटर के तौर पर काम कर चुकीं 29 वर्षीय कैथरीन चैपल की साउथ अफ्रीका में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई.  जोहान्सबर्ग के पास स्थित एक सफारी पार्क में तस्वीरें लेते समय शेर ने उन पर हमला कर दिया. घटना के दौरान उनका गाइड उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करता रहा, लेकिन कैथरीन की जान नहीं बच सकी.

 

 

PunjabKesari

कैथरीन चाहती थीं शेर की तस्वीर लेना, अचानक हुआ हमला

 

टूर के दौरान कैथरीन ने अपनी कार की खिड़की नीचे कर जमीन पर लेटे शेर की तस्वीर ली.मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो लेने के तुरंत बाद शेर ने उन पर झपट्टा मारा.खुले कांच की वजह से शेर ने कैथरीन को पकड़ लिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. देखते ही देखते उनकी छुट्टियां एक भयावह हादसे में बदल गईं.

 

गाइड ने बहादुरी से बचाने की कोशिश की

 

आई-विटनेस बेन गोवेंडर के अनुसार, उनका गाइड-पियरे पोटगीटर-सीट पर छलांग लगाकर शेरनी पर घूंसे मारते हुए कैथरीन को छुड़ाने की कोशिश करता रहा.लेकिन शेरनी पहले ही कैथरीन को गंभीर रूप से घायल कर चुकी थी.बेन ने बताया -पहले अटैक के बाद शेरनी खून से सनी हुई पीछे हटी, फिर दोबारा हमला कर दिया. उनके चेहरे और सीने पर भयानक चोटें थीं. उन्हें बचाना संभव नहीं था.हमले के दौरान शेर ने कैथरीन का आधा कंधा अपने जबड़े में दबोच लिया था.गाइड, जो उन्हें बचाने की कोशिश में आगे बढ़ा, उसे भी दिल का दौरा पड़ा.

परिवार ने किया भावुक पोस्ट

कैथरीन की फैमिली ने फेसबुक पर एक भावुक संदेश शेयर किया. उन्होंने लिखा-केटी टैलेंटेड, दयालु, साहसी और एनर्जेटिक थी. उसका जुनून किसी सीमा में बंधा नहीं था. लोग उसे बेहद प्यार करते थे, और वह भी सबके साथ अपना प्यार बांटती थी.

 

कई बड़ी फिल्मों में कर चुकी थीं काम

 

कैथरीन चैपल ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ टीम में स्पेशल इफेक्ट्स एडिटर थीं और अपने काम के लिए एमी अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं.न्यूयॉर्क में जन्मीं कैथरीन 2013 में शो के लिए वैंकूवर शिफ्ट हो गई थीं और कैप्टन अमेरिका’, डायवर्जेंट जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp