Search

गणेश चतुर्थी कल, शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सारे विघ्न होंगे दूर

Ranchi : भगवान श्री गणेश भक्तों के सभी कष्ट हरने और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देने के लिए एक बार फिर पधारने वाले हैं. इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा.हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

 

धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था.गणेश चतुर्थी से लेकर अगले 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की जाती है. इस अवसर पर घरों, दुकानों, दफ्तरों और पंडालों में गणपति की मूर्ति की स्थापना कर उत्सव मनाया जाता है.

 

गणेश चतुर्थी 2025 पूजा और तिथि का समय

चतुर्थी तिथि आरंभ: 26 अगस्त 2025, दोपहर 1:54 PM से

चतुर्थी तिथि समाप्त: 27 अगस्त 2025, दोपहर 3:44 PM तक

उदय तिथि के अनुसार पर्व की तिथि: 27 अगस्त 2025, बुधवार

हिंदू धर्म में पर्व हमेशा सूर्योदय के समय जो तिथि होती है उसी के अनुसार मनाया जाता है, इसलिए गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को ही मनाई जाएगी.

 

गणेश मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

अगर आप इस वर्ष अपने घर, कार्यालय या दुकान में गणपति की स्थापना करने जा रहे हैं, तो उसके लिए शुभ मुहूर्त निम्नानुसार रहेगा

 

मूर्ति स्थापना का शुभ समय


27 अगस्त 2025 को सुबह 11:06 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक .इस समयावधि में गणपति बप्पा की स्थापना करना शुभ, मंगलकारी और फलदायक माना गया है.

 

गणपति उत्सव का महत्व

गणेश चतुर्थी का पर्व सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. लोग बप्पा को घर लाकर 10 दिनों तक भक्ति, सेवा और उल्लास के साथ पूजा करते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन भव्य शोभायात्रा निकालकर गणेश विसर्जन किया जाता है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp