Search

गढ़वा : सड़क पर युवक-युवती के शव मिले, मौके से पिस्टल-चाकू भी बरामद

Garhwa : जिले के शाहपुर मार्ग पर परसाहा मोड़ के पास शनिवार को युवक और युवती के शव मिले हैं. मौके से एक पिस्टल और चाकू भी बरामद किए गए हैं. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

 

थाने आकर परिजनों ने की दोनों की पहचान

इधर सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन आसपास के लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. इसके बाद पुलिस दोनों शवों को गढ़वा थाने ले आई. हालांकि कुछ घंटों बाद युवती के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर उनकी पहचान की. 

 

मृतक  युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है. जबकि युवती की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव की कृति कुमारी के रूप में की गई है.

 

परिजनों का कहना-लड़के ने कृति को चाकू से मारा, फिर खुद को गोली मारी 

युवती के परिवार वालों ने बताया कि कृति ने खुद उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि सुमित ने उसे चाकू मार दिया है और खुद को गोली मार ली है. इस जानकारी के बाद परिवार वाले दोनों की तलाश में निकले थे. इस घटना की वजह प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp