Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के नेत्र विभाग में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. यह विशेष अभियान 25 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चलेगा.
शनिवार को नेत्र विभाग के डॉक्टर उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के प्रति प्रेरित करना है. उन्होंने कहा,यदि ज्यादा लोग नेत्रदान के लिए आगे आएं, तो अंधेपन से पीड़ित मरीजों को नई रोशनी मिल सकती है.
डॉ. सिंह ने यह भी चिंता जताई कि अब तक एक भी व्यक्ति नेत्रदान के लिए आगे नहीं आया है. केवल दो मरीज ऐसे हैं जिन्होंने नेत्र प्रत्यारोपण के लिए पंजीकरण कराया है.उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी सबसे बड़ी वजह है जिसके कारण लोग नेत्रदान को लेकर गंभीर नहीं दिखा रहे हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment