Gumla: मदरसा से भागकर घर जा रहे एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. यह घटना शनिवार की सुबह एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर नवाटोली नहर के पास हुई है.
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के हाटू मदरसा में रहकर पढ़ाई करने वाले दो बच्चे वहां से भागकर अपने गांव सुपा (भरनो थाना क्षेत्र) पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चा फरहान मिर्दाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा मुर्सिल मिर्दाहा गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत भरनो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment