Search

गढ़वा: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार, 3.73 ग्राम हेरोइन बरामद

Garhwa : पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3.73 ग्राम हेरोइन और नशीले पदार्थ तौलने की एक डिजिटल मशीन बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.


पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि कुछ नशा तस्कर बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगवां मोहल्ला में रमेश पासवान के घर पर छापेमारी की. घर की तलाशी लेने पर 1.35 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल तौलने की मशीन मिली. पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर मेराल के रेहड़वा टोला निवासी आरोपी अकबर अंसारी को दबोचा.

 

पुलिस ने अकबर अंसारी की तलाशी ली. जिसके पास से 2.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रमेश पासवान एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास,लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. 

 पुलिस ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अवैध मादक पदार्थ कारोबार को जड़ से खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल,गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी,मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp