Search

गढ़वा : अज्ञात लोगों ने युवक को जहरीला इंजेक्शन देकर बेहाश करने की कोशिश की, थाने में मामला दर्ज

Garhwa : जिले के रंका थाना क्षेत्र के सोनदाग गांव में विशाल प्रजापती नाम के युवक को अज्ञात लोगों ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर युवक को बेहोश करने की कोशिश की.  यह घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. विशाल द्वारा शोर मचाने पर दोनों वहां से फरार हो गये. लेकिन पीड़ित को गंभीर चोट लगी है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. परिजनों ने रंका थाना में मामला दर्ज किया है. पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़े : मेडिका">https://lagatar.in/medica-land-dispute-hc-refuses-to-quash-fir-against-harish-munjal/">मेडिका

भूमि विवाद: HC का हरीश मुंजाल के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार

शौच जाने के दौरान दो व्यक्तियों ने किया हमला

घटना के संबंध में विशाल प्रजापति ने बताया कि रात में खाना खाकर घर में सोया हुआ था. रात में करीब 11 बजे जब शौच के लिए बाहर निकला तो दो व्यक्तियों ने उसे कपड़ लिया. फिर उन लोगों ने कुछ सुंघाया और जहरीला इंजेक्शन दिया. लेकिन जब विशाल ने शोर मचाया तो दोनों लोग भाग गये. विशाल ने बताया कि एक आदमी का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. दूसरे व्यक्ति ने हेलमेट पहना था. इसलिए दोनों का चेहरा वो नहीं देख पाया. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-traffic-police-are-losing-sweat-in-meeting-the-target-annual-target-set-at-1-crore-21-lakh/">बोकारो

: टारगेट पूरा करने में ट्रैफिक पुलिस के छूट रहे पसीने, वार्षिक लक्ष्य 1 करोड़, 21 लाख निर्धारित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp