Garhwa : गढ़वा के राकी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 के निवासी अभिषेक कुमार ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) में सफलता हासिल की है. रंका रौनियार समाज के लोगों ने अभिषेक को मां गढ़देवी की प्रतिमा और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. अभिषेक को कई लोगों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अभिषेक के माता-पिता को भी बधाई दी गयी. अभिषेक कुमार के पिता वर्तमान में रंका स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. उनके दादा हरि नारायण प्रसाद गुप्ता रामा साहू हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक रह चुके हैं. (पढ़ें, रांची: दफादार-चौकीदार को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, गृह विभाग ने आवंटित किया 71.20 करोड़)
गढ़वा के मेधावी छात्रों का मेडिकल क्षेत्र में हो रहा चयन
रंका रौनियार समाज के संयोजक ने कहा कि गढ़वा नगर क्षेत्र में लगातार मेधावी छात्रों का चयन मेडिकल क्षेत्र में हो रहा है. शिक्षित समाज से ही हम सभी विकास की अभिलाषा रख सकते हैं. अभिषेक ने कहा कि हम अपने युवा साथियों से आग्रह करेंगे कि वे सभी भी पढ़ाई में अव्वल आये और अपने जिला का नाम रोशन करें. मौके पर समाज के कई लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : 11.13 करोड़ परीक्षा शुल्क वसूला, अब इन पैसों का क्या होगा?
इन लोगों ने अभिषेक के उज्जवल भविष्य की कामना की
रंका रौनियार समाज के संयोजक संजय प्रसाद गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, अनुमंडल अध्यक्ष प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता, अविनाश कुमार गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता ,अजय गुप्ता, गणेश गुप्ता, विजय साहू, राजकुमार साहू, रंका चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल प्रसाद, स्वास्थ्य कर्मी दिनेश प्रसाद गुप्ता, रंका स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक सुधीर कुमार रजक, आरती कुमारी, अनिल कुमार ठाकुर, अरुण कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने अभिषेक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश : ऑइल फैक्टरी में टैंक सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से 7 कर्मचारियों की मौत