Search

बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव, कर्मियों में मची अफरा-तफरी

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 03 (कोल्ड रोल्ड मिल 03)  में गुरुवार की दोपहर गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया. गैस की तेज गंध पूरे सीआरएम एरिया में फैल गई, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 


गनीमत रही कि सभी कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सीआरएम 03 के एसिड रेजनरेशन प्लांट-3 (एआरपी 3) में ड्रेन पोर्ट की पाइपलाइन में एक छेद हो गया, जिसके कारण गैस का रिसाव शुरू हो गया.


गैस की गंध इतनी तेज थी कि प्लांट के अंदर मौजूद कर्मियों ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड और ईएमडी (एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) की टीमें मौके पर पहुंचीं.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले गैस रिसाव के वाल्व को बंद किया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया. गैस के असर को कम करने के लिए पानी का छिड़काव भी किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp