Sahibganj: बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में बुधवार की देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. नमाज पढ़कर घर लौट रहे 52 वर्षीय बदरूल हक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गोली उनके सीने के आर-पार हो गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात बदरूल हक मस्जिद से नमाज अदा करके अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही निवासी आलम अंसारी (पिता लियाकत अंसारी) ने घात लगाकर उन पर हमला किया. आलम अंसारी ने बदरूल हक के सीने में गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद आलम अंसारी ने इलाके में डर फैलाने के लिए हवा में दो और राउंड फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गया. गोली चलने की खबर मिलते ही बरहेट थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई.एसआई असीम कुजूर, एएसआई अशोक सिंह, और रघुवीर राम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल बदरूल हक को तुरंत बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment