Lagatar desk : एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने ससुर स्माइल दरबार के एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में स्माइल दरबार ने गौहर के फिल्मों में काम करने को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वहीं अब गौहर खान ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है, हालांकि उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा बल्कि एक क्रिप्टिक पोस्ट के ज़रिए अपने विचार ज़ाहिर किए
क्या कहा था स्माइल दरबार ने
स्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में कहा था-गौहर खान मां बनने के बाद भी फिल्मों और टीवी में काम कर रही हैं, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं पुराने ख्यालों वाला इंसान हूं. मुझे गौहर को फिल्मों में देखकर गुस्सा आता है, मेरा खून खौलने लगता है. हालांकि मैं उसे काम करने से रोक नहीं सकता, ये काम मेरे बेटे जैद को करना चाहिए
स्माइल दरबार के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया.लोग उन्हें महिला विरोधी मानसिकता और पुरानी सोच वाला बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.कई यूज़र्स ने कहा कि एक औरत को मां बनने के बाद भी अपने प्रोफेशन को जारी रखने का पूरा हक है
गौहर खान ने क्या कहा
गौहर खान ने इस पूरे विवाद पर सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इशारों-इशारों में अपनी बात रख दी.उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था - एक लड़के को बड़ा करना एक मजेदार अनुभव होता है.
वो चलने की बजाय दौड़ता है, बैठने की बजाय चढ़ता है, चुप रहने की बजाय चिल्लाता है.इसके बावजूद वह आपको किस करने से बचता है, आपको गले नहीं लगाना चाहता.फिर भी, उसकी शक्ल आपको सबसे प्यारी लगती है.ऐसे हंगामों के बीच वो ही आपको सच्ची खुशी दे सकता हैइस पोस्ट को लेकर माना जा रहा है कि गौहर ने यह संदेश अपने बेटे जैह को समर्पित किया है, और यह भी जताया है कि उनकी प्राथमिकता उनका बच्चा है, ना कि लोगों की सोच
गौहर खान ने दिया सोचने पर मजबूर करने वाला जवाब
गौहर के इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह अपने ससुर के बयान से प्रभावित नहीं हैं और ना ही वे इस पर कोई खुला विवाद करना चाहती हैं.उन्होंने अपने करियर और मातृत्व दोनों को बैलेंस करना बखूबी सीख लिया है और वही वह आगे भी करती रहेंगी
गौहर खान को लेकर यह भी कहा जा सकता है कि उन्होंने इस मुद्दे को तूल ना देकर परिपक्वता और आत्मविश्वास से जवाब दिया है.वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स उनके समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment