LagatarDesk : अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गये हैं. गौतम अडानी ने झोंग शानशान को पछाड़ दिया है.दुनिया के अमीरों की सूची में अडानी 6 पायदान चढ़कर 14वें नंबर पर आ गये हैं. गौतम अडानी की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स पर दिये गये आंकड़े के मुताबिक, गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 67.6 अरब डॉलर (करीब 4.93 लाख करोड़) है. वहीं चीन के झोंग शानशान की कुल संपत्ति 63.6 अरब डॉलर है.
एक दिन में अडानी का नेटवर्थ 1.11 अरब डॉलर बढ़ा
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में 2.74 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इससे पहले सोमवार को उनकी नेटवर्थ 3.31 अरब डॉलर (करीब 24233 करोड़) रुपये बढ़ी थी. इस तरह पिछले दो दिनों में उनकी संपत्ति में 6.05 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उछाल के कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों को काफी फायदा हुआ. बुधवार से गुरुवार के बीच इनकी संपत्ति 1.11 अरब डॉलर बढ़ी है. इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर (करीब 2.38 लाख करोड़) का इजाफा हुआ है.
अडानी और अंबानी की संपत्ति में 8.7 अरब डॉलर का अंतर
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 76.3 अरब डॉलर है. पिछले एक दिन में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 22 करोड़ डॉलर की गिरावट आयी है.अडानी और अंबानी की संपत्ति में अब करीब 8.7 अरब डॉलर (करीब 63,530 करोड़ रुपये) का अंतर रह गया है. अडानी की संपत्ति में जिस तरह वृद्धि हो रही है, कुछ ही दिन में गौतम एशिया के सबसे रईस हो सकते हैं.
ये हैं दुनिया के टॉप 5 रईस
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रैंकिंग में दुनिया के सबसे रईस शख्स अमेजन के जेफ बेजोस हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर बर्नाड अनॉल्ट, चौथे स्थान पर बिल गेट्स, पांचवें स्थान पर मार्क जुकरबर्ग हैं.
[wpse_comments_template]