Gaya : गया जी जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित घुघड़ीटाड़ मोहल्ले के पास एक कब्रिस्तान के समीप पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान उसी मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही परिजन शव को पेड़ से उतारकर अपने घर ले गए. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
परिजनों के अनुसार सौरभ कुमार गुजरात में काम करता था और 22 जुलाई को ही गया लौटा था. घर आने के बाद वह कुछ देर बाहर टहलने निकला था, लेकिन फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिवार वालों को लगा कि किसी कारणवश मोबाइल बंद हो गया होगा.
शनिवार की सुबह मोहल्ले के बच्चे कब्रिस्तान के पास घूमने गए थे, तभी उन्होंने एक पेड़ से युवक को लटका देखा. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और देखा कि रस्सी से लटकता शव सौरभ कुमार का ही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment