Lagatar Desk : गया पुलिस ने तीन दिनों से लापता चार स्कूली छात्राओं को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. बरामद नाबालिग लड़कियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिल्ली से गयाजी लाया जाएगा. चारों छात्राएं किन परिस्थितियों में दिल्ली पहुंचीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, चारों छात्राएं आपस में अच्छी दोस्त हैं और रोज की तरह शुक्रवार सुबह एक साथ स्कूल जाने के लिए निकलीं. लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की खोजबीन शुरू की. लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने डेल्हा थाने को पूरे मामले की जानकारी दी.
शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और छात्राओं की खोजबीन के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. साथ ही छात्राओं के दोस्तों व परिजनों से पूछताछ की.
पुलिस ने पोस्टर जारी कर आम लोगों से मदद की अपील भी की और एक संपर्क नंबर साझा किया. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चारों छात्राएं दिल्ली में मौजूद हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली में छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment